बागवानी को बढ़ावा देने के लिए के लिए किसानों को मशीनों पर सब्सिडी देगी सरकार

बागवानी को बढ़ावा देने के लिए के लिए किसानों को मशीनों पर सब्सिडी देगी सरकार

परपंरागत खेती छोड़कर बागवानी व
सब्जियों की खेती को बढ़ावा दिया जा
रहा है। इसके लिए बिजाई व कटाई
के लिए सब्सिडी पर ऑटोमेटिक
मशीनें उपलब्ध होंगी। हरियाणा के
बागवानी विभाग ने नई मशीनों के
लिए योजना लांच की हैं, जिसके
तहत किसानों को मशीने मिलेगी।
इन पर सामान्य वर्ग के किसान को
40%, महिला, एससी व मंझौले
किसान को 50% अनुदान दिया
जाएगा। बता दें, प्रदेश में सरकार
द्वारा विभाग को बागवानी का 2 लाख
5 हजार एकड़ तथा सब्जियों के लिए
3 लाख 63 हजार एकड़ का टारगेट
दिया गया है, जो मार्च माह तक पूरा
करना है। उद्यान अधिकारी, जाँद डॉ.
विजय पानू ने बताया कि आधुनिक
मशीनों से सब्जियों व बागवानी की
खेती और सुलभ होगी तथा किसान
मोटा मुनाफा कमा सकेंगे।

विभाग द्वारा बागवानी व सब्जियों की खेती को बढ़ावा देने
के लिए किसानों को 20 हॉर्सपावर के ट्रैक्टर पर सब्सिडी
पर दिए जा रहे हैं। इस बार बिजाई, पौधारोपण व फसल
कटाई की आधुनिक मशीनें सब्सिडी पर दी जाएंगी। उद्यान
विकास अधिकारी सोनिया भांकर के मुताबिक, मशीनों की
सहायता से किसान अच्छी पैदावार ले सकेंगे और मजदूरी
भी बचेगी। विभाग को उपकरण तो भेजे जा रहे हैं और
जल्द ही सभी जिलों में कितने किसानों को दिया जाना है,
इसका टारगेट भी मिलेगा।

उपकरणों पर ऐसे मिलेगी सब्सिडी

उपकरणकीमतसब्सिडी
रोटरी टिल्लर0.80 लाख0.32 लाख
पोस्ट होल डायगर1.50 लाख0.60 लाख
डाइगर स्माल हेड मशीन0.32 लाख0.12 लाख
वेजिटेबल सीडर0.22 लाख0.08 लाख
बुश/क्रॉप कटर0.30 लाख0.12 लाख
ऑटो में. पोटाटो प्लांटर1.50 लाख0.60 लाख
स्प्रे पोटाटो प्लांटर6.00 लाख2.40 लाख
ऑटो पटाटो हार्वेस्टर25.0 लाख10.00 लाख
नोट = उपकरणों की कीमत वह सब्सिडी रुपए में

Leave a Comment