गेहू बाजार में तेजी के आसार गेहू तेजी मंदी रिपोर्ट

हरयाणा ,उत्तर प्रदेश ,राजस्थान और मध्य प्रदेश मंडियों में स्टॉक भरपुर मात्रा में हो गया है लेकिन चालू सप्ताह में मध्य प्रदेश में आवक घटी है

पिछले दिनों मंडियों में आवक का दबाब बढने से गत वर्ष के पुरे सीजन से अधिक सरकारी खरीद हो चुकी है | अब तक 265 लाख मीट्रिक टन खरीद को पार कर चुकी है लेकिन लक्ष्य से कम होने सभावना बन चुकी है सरकार का खरीद लक्ष्य 341.50 लाख मीट्रिक टन का है जो उत्पादन मंडियों में भाव 2300 /2350 प्रति किवंटल हो जाने से सरकारी धर्म काँटों पर गेहू आना बंद हो गया है

अगर स्टॉक की बात करें छोटी बड़ी मंडियों में टेंडर्स उच्चे भाव देखकर स्टॉक कर रहे है ये परिस्थियाँ गत वर्ष वाली तेजी गेहू में नहीं आने देगी लेकिन अभी उत्पादन की आवक टूट जाने से 25/50 की तेजी और लग रही है

नॉट व्यापार अपने विवेक अनुसार करें

अन्य जानकारी यहाँ क्लिक् करें

Leave a Comment