WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

सर्दी हुई छूमंतर 6 शहरों में पारा पहुंचा 30° पार

सर्दी हुई छूमंतर 6 शहरों में पारा पहुंचा 30° पार

प्रदेश में सर्दी एका एक छूमंतर हो गई है एक हफ्ते में से अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर पहुंचने के बाद न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है दिन रात में एक का एक पारा बढ़ने से गर्मी बढ़ गई है रविवार की रात न्यूनतम तापमान में सामान्य से 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई और 15 शहरों में पारा 12 डिग्री के ऊपर पहुंच गया अधिकतम तापमान भी 5 शहरों में 30 डिग्री के ऊपर रिकॉर्ड हुआ मौसम विभाग के अनुसार अगले दो हफ्तों तक मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है आसमान साफ रहने के साथ सामान्य से ऊपर रहेगा और दिन रात के बारे में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान है

Dungarpur Barmer Tonk Jaisalmer ka para 14 degree
रविवार की रात 6 शहरों में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री ऊपर रहे रहा डूंगरगढ़ में सर्वाधिक 16 पॉइंट 7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ इसके अलावा बाड़मेर 16 डिग्री टॉप 14.6° जैसलमेर 14.8 ° रहा इसके अलावा अधिकतम तापमान डुगपुर 31.5° धौलपुर 30.05° चुरू 30.7° कोटा 31.9° चितौड़ 34° जयपुर का दिन का तापमान 28.2° दर्ज हुआ

Recommended By- BEdigitech

Leave a Comment

error: Content is protected !!