गेहूं का भाव 3100 के पार गेहूं ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Photo of author

By vijaypal chahar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

गेहूं का भाव 3100 के पार

पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉खेत खजाना 9416011319
नई दिल्ली
स्टॉकिस्टों और व्यापारियों के पास
गेहूं का स्टॉक लगभग समाप्त होने
के कारण देशभर की गेहूं मंडियों
में खरीदी बढ़ने लगी है। विशेष रूप
से मिल क्वालिटी गेहूं की खरीद में
तेजी आई है। इसीलिए गेहूं के भाव
जबरदस्त तेजी की तरफ है।
शुक्रवार को दिल्ली लारेंस रोड पर
राजस्थान लाइन के गेहूं का भाव
3100 रुपए के स्तर पर पहुंच
गया। गुजरात की मंडियों में मिल
क्वालिटी गेहूं 2800 से 3130

रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा
है। कोलकाता के बाजार में गेहूं का
दाम 3200 के नजदीक है। यहां
आटा और सूजी का भाव पिछले
दो दिनों में 25 से 50 रुपए तेज
हुआ है। उत्तर प्रदेश में मिल
क्वालिटी गेहूं 3100 से 3150
रुपए के भाव बोले जा रहे हैं। दूसरी
तरफ सरकार ने अभी तक केंद्रीय
पूल से खुले बाजार में बिक्री को
लेकर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है।
जानकारों का कहना है कि इस
साल पहली जनवरी को केंद्रीय पूल
में 171.7 लाख टन गेहूं का भंडार

था, जो कि आवश्यक भंडार से
लगभग 25 प्रतिशत अधिक बताया
जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि
सरकार केंद्रीय पूल के स्टॉक को
छेड़ने से हिचकिचा रही है, क्योंकि
अनुमान लगाया जा रहा है कि आने
वाली फसल के भाव भी एमएसपी
से उपर बने रह सकते हैं और
सरकारी खरीद कमजोर रह सकती
है। नई फसल आने में लगभग
लगभग ढाई माह का समय बाकी
है और इस अवधि में सरकार ने
कोई हस्तक्षेप नहीं किया तो गेहूं की
कीमतें और तेज हो सकती है।

व्यापार अपने विवेक अनुसार ही करे लाभ हानि की जिम्मेवारी हरियाणा मंडी भाव नहीं लेता है

ज्यादा जानकारी देखें

Leave a Comment

error: Content is protected !!