नमस्कार दोस्तों ग्वार,सरसों,सोयाबीन आदि तेजी मंदी रिपोर्ट
व्यापार अपने विवेक अनुसार करे किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेवारी हरियाणा मंडी भाव नहीं लेता है

सोयाबीन: बढ़ने की आस नहीं
आने वाले छः-सात दिनों में सोयाबीन बढ़ने की आस नहीं दिख रही है । घटी कीमत पर भी प्लांटों की लिवाली और कमजोर पड़ने से गत सप्ताह जलगांव में सोयाबीन 75 रुपए मंदा होकर 5150 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। ‘प्रेजीडेंट डे के उपलक्ष्य में शिकागो के सक्रिय तिमाही सोया तेल वायदा में अवकाश रहा। गत सप्ताहांत केएलसीई में मंदी आई थी। सरसों की बढ़ती जा रही आवक से बाजार की धारणा प्रभावित होने का अनुमान है। आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन बढ़ने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
उड़द सट्टेबाजी का भी बोल बाला
उड़द में इतनी खरीद-फरोख्त नहीं हो रही है, या माल की उपलब्धता नहीं है, जितनी कि बाजार ऊपर-नीचे दिन में कई बार होते जा रहे हैं, इससे साफ जाहिर है कि चलते-फिरते सट्टेबाज ऊपर नीचे करके भाव को बेच रहे हैं। गत सप्ताह 100 रुपए ऊपर नीचे होकर एसक्यू के व्यापार 7800/7825 रुपए प्रति क्विंटल में बाद में बंद हुआ। उड़द एफएक्यू का व्यापार भी 7150/7175 रुपए तक सुना गया। उड़द की नई फसल कोई आने वाली नहीं है, जिससे मंदा तो नहीं है, लेकिन बाजार निकट में 8000 रुपए को पार करना भी मुश्किल लग रहा है।
ग्वार:ठहराव की उम्मीद
गम मिलों की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 50 रूपये घटकर 5800/5850 रूपये प्रति कुंटल रह् गए। हरियाणा की मंडियों में भी मांग बढ़ने से ग्वार के कीमतों में तेजी का रुख जारी रहा। सटोरिया लिवाली बढ़ने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा में तेजी का रुख रहा। आने वाले दिनों में मांग बढ़ने की संभावना को देखते हुए ग्वार की कीमतों में गिरावट की उम्मीद कम है।
दिमाक हिला देने वाले इंट्रेस्टिंग प्रश्न 👉 क्लिक करें
सरसों: घटने के आसार
स्टाकिस्टो की बिकवाली कमजोर आने तथा तेल मिलों की मांग घटने से गत सप्ताह के दौरान लारेंस रोड पर सरसों के भाव 75/100 रूपये घटकर 5700/5750 रूपये प्रति कुंतल रह गए। जयपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव में 6000 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। स्टाक व मांग को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है आवक बढ़ने पर इसमें और गिरावट आ सकती है।
नोट व्यापार अपने विवेक से करे हरियाणा मंडी भाव किसी भी लाभ हानि की जिम्मेवारी नहीं लेता है