WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल की मदद से सरसो, बिनोला,ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट के बारे में जानेंगे

अग्री इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 20/8/22

सरसों : घटने के आसार कम
देश के विभिन्न मंडियों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के कारण आवक नगण्य रह जाने तथा तेल मिलों के लिवाली से लारेंस रोड पर सरसों के भाव 6600/6650 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 6200/6300 रुपए प्रति कुंतल तथा यार र मंडी में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 6900/6925 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे। एग्री इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आपूर्ति वह मांगको देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है।

बिनौला खल
पशु आहार वालों की मांग निकलने तथा बिकवाली कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 50 रूपये बढ़कर 3600/3800 रूपये प्रति कुंटल हो गए। भटिंडा मंडी में इसके भाव 3750/3800 रूपये नि कृंतल कुंतल पर मजबूत रहे सटोरियालिवाली बढ़ने से एनसीडीएक्स में तेजी का रूख बना रहा। पंजाब कीमंडियों में बिनौला के भाव 3900/4000 रुपए प्रति कुंतल बोले गए।कई व मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं॥

ग्वार गम : घटने के आसर कम
औद्योगिक मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से ग्वार गम के भाव 8800/8850 रुपए प्रति कुंटल पर आज ठहरे हुए थे जोधपुर मंडी में ग्वर की कीमतों में भी बिकवाली कमजोर होने से टिका रहा। हालांकि सटोरिया लिवाली बिकवाली के चलते ग्वार गम वायदा सितम्बर अगस्त डिलीवरी में तेजी का रूख बना रहा। एग्री इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में आई भारी गिरावट को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना कम है।

और देखे 👈क्लिक करें

दिल्ली भाव चना,गेहूं 👈 क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर