आज खेले जाने वाले मुकाबले और 15 सदस्य भारतीय टीम देखे
भारतीय टीम इस प्रकार है
- रोहित शर्मा (कप्तान)
- केएल राहुल (उप-कप्तान)
- विराट कोहली
- दिनेश कार्तिक (डब्ल्यूके)
- हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर)
- आर.के. अश्विन
- भुवनेश्वर कुमार
- हर्षल पटेल
- अर्शदीप सिंह
- युजवेंद्र चहल
- सूर्यकुमार यादव
- दीपक हुड्डा
- ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
15. अक्षर पटेल - मोहम्मद शमी (T-20 wordcup team
आज खेले जाने वाले मुकाबले
1.West Indies V Scotland
यह मैच आज 9 बजे खेला जाएगा यह t20 वर्ल्डकप का तीसरा मैच है
2. Zimbabwe v Ireland
यह मुकाबला t20 वर्ल्डकप का चोथा मुकाबला है यह मुकाबला भी आज खेला जाएगा यह मैच आज दोपहर 1 बजे स्टार्ट होगा
आज अभ्यास मैच खेले जाने है
दो क्वालीफाई मैचो के अलावा आज 4 अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सुबह 9:30
- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका सुबह 9:30
- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान दोपहर 1:30
- अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश दोपहर 1:30
आज भारत के महान लेंग स्पिनर अनिल कुंबले का जन्म दिन है
अनिल कुंबले का जन्म 17 अक्टूबर 1970 को हुआ था देश के सबसे कामयाब गेंदबाज और कप्तान रहे थे
13 साल की उम्र में यंग क्रिकेटर नामक क्लब में जुड़े और गलियों में क्रिकेट खेला करते थे
956 विकेट लेकर सबसे बेस्ट गेंदबाज है इसमें से 619 टेस्ट क्रिकेट विकेट है
वो एक टेस्ट मैच में पांच विकेट चटकाने का कारनामा 30 बार से जायदा करने वाले दुनिया के 4 खिलाड़ियों में शुमार है
होम पेज👈क्लिक करें