WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

Home Loan इन 2 बैंक ने लोन किया महंगा जाने अब कितनी होगी EMI

Rate this post

Home Loan इन 2 बैंक ने लोन किया महंगा जाने अब कितनी होगी EMI

पब्लिक गिनती में बैंक के बड़े बैंक की गिनती में आने वाले बैंक PNB पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने कर्ज को महंगा कर दिया है आरबीआई के रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद इन बैंक ने भी अपने लोन की दरों को बढ़ा दिया है पीएनबी ने रेगुलेटरी फाइल में कहा कि उसने रेपो लिंक्ड लैंडिंग रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है अब इनकी नई दरें 8.75 से पढ़ कर 9% हो गई है ये नई दरें बीते कल गुरुवार से लागू हो गई है

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी महंगा किया लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सभी फंड आधारित उधार दर की सीमांत लागत में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी की है नई दरें 12 फरवरी से लागू होगी नए रिवीजन के बाद ओवर नाइट दर 7.85 % से बढ़कर 7.90% हो गया है एक महीने के लिए mclr को 8.15% बढ़ाकर 8.20% कर दिया है वही 3 महीने के लोन पर MCLR 8.25% से बडकर 8.30% हो चुका है

Leave a Comment

error: Content is protected !!