WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

गर्म हो है ग्वार बाजार

घटता उत्पादन, गम, चुरिया और कोरमा में मांग अच्छी

पोस्ट आल क्रेडिट 👉 खेत खजाना

खेत खजाना
श्रीगंगानगर, 11 नवंबर। इस
सप्ताह ग्वार बाजार में अच्छी तेजी
बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में
गम की मांग में निरंतर सुधार हो रहा
है। इसलिए निर्यातक व्यापारियों के
साथ-साथ स्टॉकिस्टों की सक्रियता
से हाजिर बाजार काफी तेज है।
पिछले महीने 4200-4400 रुपए
के भाव पर बिकने वाली ढेरियां
गुरुवार को 4800 से 5 हजार के
बीच दिखाई दी। इस साल दो
अक्तूबर को दिल्ली में आयोजित ग्वार
सेमीनार में विशेषज्ञों ने जो उत्पादन
अनुमान बताए थे, वे अब उनमें
कटौति करने लगे हैं। उत्पादन में
कमी आने की संभावना से भी
बाजार तेज हो रहा है। सेमीनार में
सर्वाधिक मजबूती से अपना
उत्पादन आंकलन प्रस्तुत करते हुए
जेसलमेर से ग्वार विशेषज्ञ कन्हैया

लाल चांडक ने खेत खजाना से
कहा कि उन्होंने 2 अक्तूबर को 80 85 लाख बोरी उत्पादन होने का
आंकलन रखा था और अब झाड़
कमजोर होने से यह आंकलन
लगभग 10 लाख बोरी कम कर
दिया गया है। हालांकि कुछ अन्य
विशेषज्ञ अभी भी ग्वार के उत्पादन
को एक करोड़ बोरी से अधिक होने
की बात पर अड़े हुए हैं, लेकिन श्री
चांडक का अनुमान और बाजार
सटीक रहता है, इसलिए वे किसानों
से कहना चाहते हैं कि 5 हजार के
अंदर भाव में ग्वार बेचना नहीं
चाहिए, क्योंकि जल्द ही और अच्छे
भाव बनते दिखाई दे सकते हैं।

हाजिर मंडियों में आवकों का कोई
दबाव नहीं है, क्योंकि उत्पादन
काफी कमजोर है। श्री गंगानगर के
युवा विश्लेषक श्री रूपेश गोयल
कहते हैं कि हरियाणा, गंगानगर और
हनुमानगढ़ लाइन पर ग्वार उत्पादन
में बड़ी गिरावट आ रही है, बल्कि
हरियाणा में तो लगभग शून्य
उत्पादन है और पिछले 10-15
दिन से ग्वार गम के साथ-साथ चूरी
और कोरमा में भी मांग बनी हुई है।
गुरुवार को रावला और गंगानगर
मंडी में स्टाकिस्टों ने 4872 से
लेकर 4940 रुपए तक ग्वार की
खरीद की । गुरुवार को आवक भी
काफी कमजोर दिखाई दी और सभी

  • मंडियों को मिलाकर 57-60 हजार
    बोरी से अधिक नहीं दिखाई दी।
    गवार में आगामी एक से दो माह
    काफी महत्वपूर्ण है और बाजार
    ठीक-ठाक तेज हो सकता है।

ग्वार का भाव 👉यहां क्लिक करें

सभी फसलों का भाव👉 यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश मंडी भाव👉 यहां क्लिक करें

सरसो का भाव👉यहां क्लिक करें

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर