नमस्कार दोस्तों आज किसान भाईयो के लिए एक ऐसी वेरायटी लेकर आए है यूट्यूब पर इस वैरायटी को पाकिस्तान की वैरायटी बताई जा रही है कोई किसान इस वैरायटी को देशी बता रहा है जानेंगे इस रिपोर्ट में गुच्छेदार सरसों के बारे मे किसान भाईयो का इस वेरायटी पर क्या कहना है दो तीन दिन से सरसों की वैरायटी इधर उधर गुछेदार सरसों की फोटो गुम रही है क्या सच में यह वैरायटी किसान भाइयों को मालामाल कर देगी जानेंगे इस रिपोर्ट में

सरसों की नई अदभुत वैरायटी, इस सरसों को गुच्छे वाली सरसों बोला जाता है। ये किसी कंपनी का बीज नहीं है। बल्कि देशी सरसों है। जिसमें बालियां गुच्छों में आती है। ये वैरायटी पाकिस्तान में बहुत ज्यादा बोई जाती है। Youtube पर वहां के बहुत सारे विडियो है। वहां पर इसका उत्पादन 15-20 क्विंटल प्रति एकड़ बताते है । अब सवाल यह है क्या यह वेरायटी सच इतना उत्पाद देती जानेंगे आगे इस पोस्ट में


इस वेरायटी के बारे कुछ किसान भाईयो से चर्चा हुई ऑनलाइन बातें हुई किसान भाईयो ने कुछ 15 से 20 किवंटल होने वाली गुच्छेदार सरसों को रिजेक्ट कर दिया अब जानेंगे की किसान भाईयो ने इस वेरायटी के बारे क्या बोला है
- भाई subhsh dager जिला सिरसा उन से बात हुई उन्होंने इस गुच्छेदार वैरायटी के बारे में बताया भाई में काम को बीच में छोड़ के 70 किलोमीटर तक गया बहुत ही मुस्किल से 400 ग्राम बीज मिला 2012 में मेने इस बीज को आधा एकड़ में सिर्फ 2 किवंटल का झाड़ मिला
- 2. Pukhraj dhaliwal जो भाई संगरिया राजस्थान से है इन्होंने मेरे को बोला किसी को इस बीज के चक्कर में मत डालो भाई मैने पूछा क्यों भाई ने बताया एक एकड़ में सिर्फ 4 से 5 किवंटल का झाड़ है
- 3. भाई Rammehar sihag उन्होंने बताया यह सबसे नकली बीज है मैंने इसे 2015 में बोया था 7 मण हुआ इस बीज को 1 kg बीज 5000 रूपये में लेकर आया था
- 4. भाई सोनू सुथार जो भाई शेखुपुर तहसील भट्टू हरियाणा से उन्होंने बताया 2015 में उन्होंने बोया पड़ोसी गांव से लिए उन्होंने जिस भाई से लेकर आया उस ने सैंपल के तौर पर 4,5 पौधे रखे हुए थे उनको देखकर मन लालच में आ गया मेरे इस वैरायटी का झाड़ 3 मण निकला
- 4. कुछ किसान भाईयो ने इस वेरायटी के बारे में बोला इस वेरायटी में चेपा बहुत लगता हैं
- सीताराम भाई ने बताया सबसे घटिया बीज है कोई इस बीज के चक्कर में मत पड़ना
- सुरेंद्र कुमार भांभू भाई ने बोला सबसे बेकार है इस से अच्छा घर वालीं बीज दो 3 से 4 किवंटल की झाड़ देती है है
- कुछ किसान बोलते है इस में रोग ज्यादा आता है
- कुछ किसान भाइयों ने कहा ये बीज बिल्कुल भी अच्छा नहीं है

किसान भाईयो इस बीज को बेचने वाले इसकी झाड़ ज्यादा बता रहे है क्या लगता है आपको क्या यह देशी वैरायटी सच में इतनी उपज देती है ?
किसान भाईयो आपकी क्या राय है हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए