WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

स्पिनिंग ​मिलों की सीमित मांग से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन स्थिर, दैनिक आवक बढ़ी

नई दिल्ली, 4 नवंबर (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग होने के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में शनिवार को कॉटन के भाव स्थिर हो गए, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

आईसीई कॉटन वायदा के भाव में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर-23 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.18 सेंट कमजोर होकर 79.62 सेंट रह गए। इस दौरान मार्च-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.12 सेंट कमजोर होकर 82.12 सेंट रह गए। मई-24 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.16 सेंट घटकर 83.18 सेंट रह गए।

उत्तर भारत के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार आईसीई के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में शुक्रवार को सुबह के सत्र कॉटन की कीमतें तेज खुली थी, लेकिन शाम को बाजार कमजोर होकर बंद हुआ। अत: घरेलू बाजार में जिनर्स की बिकवाली कम आने से कॉटन के दाम बढ़ गए थे। हालांकि इस दौरान घरेलू बाजार में यार्न की मांग कमजोर ही बनी रही, इसलिए बढ़ी हुई कीमतों में स्पिनिंग मिलों की खरीद नहीं बढ़ पाई। ऐसे में उत्तर भारत के राज्यों में आज कॉटन की कीमतें स्थिर हो गई। लुधियाना के साथ ही दिल्ली एवं पानीपत बाजार में यार्न की मांग कमजोर बनी हुई है इसीलिए चालू सप्ताह में इसके भाव 3 से 5 रुपये प्रति किलो घट गए। जानकारों के अनुसार कॉटन की कीमतें घरेलू बाजार में पहले ही काफी नीचे आ चुकी हैं, तथा कई राज्यों में सीसीआई ने एमएसपी पर कपास की खरीद शुरू कर दी है। ऐसे में मौजूदा कीमतों में अब बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। इन राज्यों में कपास के साथ ही बिनौला के दाम स्थिर हो गए।

इन राज्य की उत्पादक मंडियों में नई कपास की आवक 30,800 गांठ, एक गांठ-170 किलोग्राम की हुई, जबकि पिछले कार्यदिवस में आवक 29,000 गांठ की हुई थी।
कपास के भाव पंजाब एवं हरियाणा लाईन की मंडियों में 6,600 से 7,100 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि ऊपरी राजस्थान लाईन में इसके भाव 6,700 से 7,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,000 से 3,150 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,100 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल बोले गया।

पंजाब में नई रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,550 से 5,650 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 52,800 से 53,800 रुपये बोले गए।

हरियाणा में नई रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,525 से 5,625 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 52,600 से 53,500 रुपये बोले गए।

ऊपरी राजस्थान में नई रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,400 से 5,675 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 51,400 से 54,100 रुपये बोले गए।

राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,400 से 5,675 रुपये प्रति मन बोले गए।

लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 52,300 से 55,500 रुपये कैंड़ी हो गए।

By vijaypal chahar

विजयपाल चाहर