स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग से उत्तर भारत के राज्यों में कॉटन के दाम स्थिर, दैनिक आवक बढ़ी
नई दिल्ली, 6 जून (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की सीमित मांग के कारण उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की मंडियों में मंगलवार को कॉटन के भाव स्थिर हो गए, जबकि इन राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
आईसीई कॉटन वायदा के भाव में सोमवार को गिरावट का रुख रहा। जुलाई-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 1.26 सेंट कमजोर होकर 84.79 सेंट रह गई। इस दौरान दिसंबर-23 वायदा अनुबंध में इसके दाम 0.43 सेंट कमजोर होकर 81.42 सेंट रह गए। हालांकि आज आईसीई का इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में कॉटन के भाव बढ़कर खुले हैं।
उत्तर भारत के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार आईसीई के इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में आज कॉटन की कीमतें तेज खुली हैं, लेकिन उत्तर भारत के राज्यों स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित बनी रहने से दाम स्थिर हो गए। व्यापारियों के अनुसार पिछले दिनों यार्न की कीमतों में घरेलू बाजार में गिरावट आई थी, जिस कारण स्पिनिंग मिलों के मार्जिन में कमी आई है, इसलिए मिलें केवल जरुरत के हिसाब से ही कॉटन की खरीद कर रही हैं। अत: हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में सीमित तेजी, मंदी बनी रहने का अनुमान है।
उत्तर भारत के राज्यों में हरियाणा एवं राजस्थान तथा पंजाब की मंडियों में कपास की आवक 2,700 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 2,300 गांठ की हुई थी।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में गिरावट का रुख देखा गया। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-24 वायदा अनुबंध में कपास की कीमतें 23 रुपये कमजोर होकर 1,518 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर जून-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 480 रुपये घटकर 59,800 रुपये प्रति कैंडी रह गई।
कपास के भाव पंजाब एवं हरियाणा लाईन की मंडियों में 6,800 से 7,400 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए, जबकि ऊपरी राजस्थान लाईन में इसके भाव 6,900 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। बिनौला के भाव पंजाब और हरियाणा लाईन में 3,100 से 3,400 रुपये एवं ऊपरी राजस्थान लाईन में 3,300 से 3,500 रुपये प्रति क्विंटल बोले गया।
पंजाब में रुई हाजिर डिलीवरी के भाव 5,875 से 5,975 रुपये प्रति मन यानि कैंडी के हिसाब से 55,900 से 56,800 रुपये बोले गए।
हरियाणा में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 5,7575 से 5,875 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 54,900 से 55,900 रुपये बोले गए।
ऊपरी राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 6,125 से 6,225 रुपये प्रति मन, यानि कैंडी में 58,100 से 59,000 रुपये बोले गए।
राजस्थान के पिलानी में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 6,125 से 6,225 रुपये प्रति मन बोले गए।
लोअर राजस्थान में रुई के भाव हाजिर डिलीवरी के 55,700 से 58,600 रुपये कैंड़ी हो गए।