स्पिनिंग मिलों की सीमित खरीद से महाराष्ट्र में कॉटन के भाव रुके, दैनिक आवकों में कमी
नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित होने से महाराष्ट्र की मंडियों में शुक्रवार को कॉटन के दाम रुक गए, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।
राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियाों के अनुसार राज्य में चालू सप्ताह में कॉटन की कीमतों में मंदा आया था, लेकिन मौजूदा भाव में जिनिंग मिलों को पड़ते नहीं लग रहे। इसलिए जिनर्स दाम घटाकर कॉटन की बिकवाली नहीं कर रहे। अत: हाजिर बाजार में इसके दाम रुक गए। हालांकि मुंबई में धागे की कीमतों में हाल ही में मंदा आया है, जिस कारण जिनिंग मिलें भी कॉटन की खरीद सीमित मात्रा में ही कर रही हैं। इसलिए कॉटन की कीमतों में अभी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। राज्य में कपास के साथ ही बिनौला के भाव स्थिर बने रहे।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-24 वायदा अनुबंध में कपास की कीमतें 1.5 रुपये कमजोर होकर दाम 1,623 रुपये प्रति 20 किलो रह गए। इस दौरान एमसीएक्स पर नवंबर-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 300 रुपये कमजोर होकर दाम 58,660 रुपये प्रति कैंडी रह गए।
आज राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 6,000 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में आवक 7,000 गांठ की हुई थी।