स्पिनिंग मिलों की मांग सीमित होने से गुजरात में कॉटन के दाम तीसरे दिन रुके, दैनिक आवक कम
नई दिल्ली, 19 अप्रैल (कमोडिटीज कंट्रोल) स्पिनिंग मिलों की खरीद सीमित बनी रहने के कारण गुजरात की मंडियों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन कॉटन के दाम रुके रहे, जबकि राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई।

राज्य के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मौसम साफ है। व्यापारियों के अनुसार राज्य की मंडियों में कपास की दैनिक आवकों में आज कमी आई है, लेकिन राज्य के किसानों के पास कपास का बकाया स्टॉक ज्यादा है। इसलिए आवक अभी बनी रहेगी। जानकारों के अनुसार राज्य की मंडियों पहली बार अप्रैल में कपास की आवक 40 हजार गांठ की हो रही है। अत: बकाया स्टॉक ज्यादा होने के कारण ही स्पिनिंग मिलें इन्वैंट्री नहीं बढ़ा रही है। आमतौर पर मिलें ढ़ाई से तीन महीने की कॉटन खरीद कर रखती है, लेकिन चालू सीजन में मिलों के पास डेढ़ से दो महीने की खपत की कॉटन का ही स्टॉक है। घरेलू बाजार में धागे की कीमतों में हाल ही में हल्का सुधार आया है लेकिन मिलें अभी भी सीमित मार्जिन में कार्य कर रही हैं। राज्य की जिनिंग मिलें भी दाम घटाकर कॉटन की बिकवाली नहीं करना चाहती, क्योंकि मिलें अभी भी डिस्पैरिटी का सामना कर रही हैं। इसलिए हाजिर बाजार में कॉटन की कीमतों में सीमित तेजी, मंदी बनी रहने के आसार हैं। आज राज्य में बिनौला के भाव कमजोर हुए।
घरेलू वायदा बाजार में आज कॉटन की कीमतों में मिलाजुला रुख देखा गया। एनसीडीईएक्स पर अप्रैल-23 वायदा अनुबंध में कपास की कीमतें 1.5 रुपये कमजोर होकर भाव 1,580.5 रुपये प्रति 20 किलो रह गई। इस दौरान एमसीएक्स पर अप्रैल-23 वायदा अनुबंध में कॉटन की कीमतें 80 रुपये तेज होकर 63,000 रुपये प्रति कैंडी हो गई।
आज राज्य की उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 40,000 गांठ की हुई, जबकि पिछले कारोबारी दिवस में भी आवक 42,000 गांठ की हुई थी।
राज्य की मंडियों में कपास के भाव 1,450 से 1,680 रुपये और बिनौला के भाव 560 से 660 रुपये प्रति 20 किलो रहे।
ए ग्रेड कॉटन के दाम राज्य की मंडियों में 61,700 से 63,200 रुपये प्रति कैंडी क्वालिटीनुसार बोले गए।
वी797 किस्म नई कॉटन के दाम 48,000 से 49,500 रुपये प्रति कैंडी क्वालिटीनुसार बोले गए और बिनौला के दाम 4,700 से 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो मंडियों के दैनिक अनाज भाव, तेजी मंदी की सटीक जानकारी, सभी व्यापारियों की ऑल इन वन डायरेक्टरी, सभी जानकारियों के लिए आज ही फ्री डाउनलोड करे खोज ऍप
👇👇
डाउनलोड करें