स्टेटस कैसे चेक करें की पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक है या नहीं ?

Pan Aadhaar Card Link :– आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक करने का समय पढा दिया है सरकार एक बार फिर राहत की सांस दी है सरकार ने समय सीमा को बढ़ा कर 30 जून 2023 कर दिया है पहले यह तारीख 31 मार्च 2023 थी जो की अब 30 जून 2023 तक पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं

पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक
आयकर विभाग की जानकारी के अनुसार अभी तक 2 करोड़ पैन कार्ड धारकों के अभी आधार कार्ड से लिंक नही था इस समस्या को देखते हुए सरकार ने समय सीमा को और बढ़ा दिया ताकि सभी धारक पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक करा सके तारीख को भले ही बढ़ा दिया हो लेकिन आधार लिंक वैसे ही करा सकेंगे जैसे की पहले हो रहा था इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नियम के मुताबिक आपको 1000 रूपये जुर्माना देना पड़ रहा है

स्टेटस कैसे चेक करें की पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक है या नहीं ?

स्टेटस चेक करे 👉 यहां क्लिक करें

क्लिक करने के ऐसा एक न्यू टैब ओपन होगा जिसमे आप अपना आधार कार्ड नो और पैन कार्ड नो डाले और अपना स्टेटस चेक कर सकते है अपना आधार कार्ड पैन कार्ड लिक है या फिर नहीं जानकारी अच्छी लगी हो पोस्ट को शेयर करें ताकि सभी चेक कर सकें

अन्य मंडी भाव खबरों के लिए क्लिक करें 👉 यहां क्लिक करें

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी