WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now
9 मई
सरसो तेजी मंदी रिपोर्ट,sarso teji mandi report
*सरसो*
ऊपरी स्तरों पर सरसो और सरसो तेल मांग रुकने से सरसों के भाव में हलकी गिरावट दर्ज की गयी ।
 22-28 अप्रैल की बीच सरसों में 300 रुपए की बढ़त दर्ज की गयी थी ।
जयपुर सरसो ऊपर से 175 रुपए / क्विंटल गिरकर 7375 पर पहुंचा 
जयपुर कच्ची घानी भी 1-2 रूपए किलो तक कमजोर हुआ अप्रैल महीने में सरसो की आवक घटकर 18 लाख टन रही ।
वहीं क्रशिंग 1 लाख टन घटकर 15 लाख टन होने का अनुमान ।
पिछले वर्ष अप्रैल की तुलना सरसो की आवक इस वर्ष अप्रैल में 13 % तक आधी रही ।
सरसो की क्रशिंग मार्जिन पॉजिटिव रहने और सरसो तेल की मांग के चलते इस क्रशिंग पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ी ।
पिछले वर्ष फरवरी – अप्रैल के बीच कुल 29.5 लाख टन सरसो की क्रशिंग हुई थी ।
इस वर्ष सामान अवधि में क्रशिंग 22 % बढ़कर 36  लाख टन पहुंचने का अनुमान  ।
सरसो की मांग पुरे सीजन मजबूत रहने की उम्मीद ।
सरसो तेल सोया , पाम तेल से निचे होने की वजह से सरसो तेल की मांग अच्छी बताई जा रही है ।
जयपुर सरसो में निचे 6950 का मजबूत सपोर्ट हैं । जहाँ से हमने पहले भी सरसो को बढ़ते हुए देखा 
जानकारों का मानना है जयपुर सरसो ऊपर 8000 – 8200 तक पहुंच सकता हैं ।
लेकिन उसमे काफी समय  लगेगा वहीं 6950 सीजन का सबसे निचला स्तर रह सकता है जिसके निचे जाने की समभावना कम ।
जयपुर सरसो तेल ऊपर में 1650 और निचे में 1450 रह सकता है ।
यहाँ से ट्रेडर्स घटे भाव पर सरसो में खरीदारी कर ऊपर में मुनाफावसूली करें ।
सीजन का उच्च स्तर आने में समय लगेगा इसलिए व्यापारी सिर्फ 50 % स्टॉक होल्ड करें और बाकी 50 % पर ट्रेडिंग करते रहे ।

ध्यान देने हेतु बातें 👇

सभी किसान बंधुओ और व्यापारी बंधुओ को सूचित किया जाता है

अतः उपज का स्टॉक करने और व्यापार-व्यवसाय संबंधित कार्य या

निर्णय अपने स्वयं के विवेकानुसार ही लेवें 🙏 

Mcx भाव सोना चांदी,रुई में जबरदस्त तेजी
👇

सरसो,जीरा,ग्वार,इसबगोल का भाव
👇




आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं👇

यहां क्लिक करें