अभी खरीद लो पैसे बाद में देते रहना ये कॉन्सेप्ट तो आपने सुना होगा लेकिन आपने कभी ये सुना है अभी शादी कर बाद में आराम से पैसे देते रहना ये कोनसा कॉन्सेप्ट है जानते हैं दरसअल भारत में हर साल 25 लाख शादियां की जाती है जिसमें से कुछ शादियां बड़े बड़े होटलों में होती हैं और इस ऑप्रिटी को देखते हुए FINTECH COMPNY Sankash ने दिल्ली के Redissen होटल के साथ एक समझौता किया है जिसके मताबिक जो भी कपल Redissen होटल में शादी करेंगे उसकी शादी के लिए Redissen होटल और Sankash कम्पनी 25 लाख तक का लोन देगी

इसे बाद में 6 महीने के लिए 0% ब्याज के इंट्रेस्ट रेट के हिसाब से या फिर 12 महीने के लिए 1% ब्याज पे करना होगा हर साल होने वाली शादी में से 1% भी शादी इन कंपनी होटल में हुई तो करोड़ों रुपए छापेंगे आपको क्या लगता है दोस्तों