वाटर टैंक और पाइप लाइन सब्सिडी योजना

राजस्थान सरकार ने कुछ ही समय पहले बजट पेश किया था इस बजट में सरकार ने वाटर टैंक बनाने बनाने और सिंचाई के लिए पाइप लाइन खरीदने पर सब्सिडी की घोषणा की है पिछले कुछ वर्षों से राजस्थान में जल का संकट बढ़ता जा रहा है और पानी का लेवल काफी नीचे चला गया है इसलिए राजस्थान सरकार ने किसान भाईयो को वाटर टैंक और पाइप लाइन लगाने पर सब्सिडी देगी

अगर किसान वाटर पानी को तलाब और सिंचाई पाइप लाइन लगवा ले तो जल की समस्या को दूर किया जा सकता है किसानों को वाटर टैंक बनवाने पर 90000 तक की ओर सिंचाई पाइपलाइन खरीद पर 60% सब्सिडी मिलेगी

राजस्थान सरकार सब्सिडी :– ग्रोथ सरकार ने किसानों को सिंचाई पाइप लाइन खरीदने पर आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है यह घोषणा इस बजट में की गई है इस योजना के तहत छोटे और मत दे कर्म के किसानों को पाइप लाइन लगवाने पर ₹18000 या फिर 60% सब्सिडी दी जाएगी वही बडे किसानों को अधिकतम ₹15000 या 50 परसेंट सब्सिडी दी जाएगी इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों के खेती योग्य जमीन होनी चाहिए इसके अतिरिक्त बिजली का कनेक्शन डीजल या ट्रैक्टर से चलने वाला पंप सेट होना भी जरूरी है

कागजात
आधार कार्ड
जमीन की जमाबंदी
सिंचाई पाइपलाइन का बिल इत्यादि

100 घन मीटर या 1 लाख मीटर क्षमता वाले टैंक का निर्माण करने पर ₹90000 की राशि दी जाएगी टीम के लिए किसान के पास आदा हेक्टेयर जमीन नाम होना अनिवार्य है

फार्म कैसे भरे जायेंगें
इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को राज किसान साथी पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी