इस स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से मोदी जी ने जिस लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था आखिर वो योजना है क्या चलिए जानते हैं दरसअल लखपति दीदी योजना पहले से ही कई राज्यो में लागू की जा चुकी है लेकिन अब इस योजना को देश के हर एक राज्य में लागू किया जाएगा
इस योजना के तहत 2 करोड़ महिलाओ को मिलेगा कोशल प्रशिक्षण जिसमें प्लम्बिंग से लेकर ड्रोन उड़ाने तक सारी चीजे सिखाई जाएगी मोदी जी के अनुसार जिस प्रकार बैंक वाली दीदी,आंगनबाड़ी वाली दीदी,दवाई वाली दीदी होती हैं उसी तरह अब लखपति दीदी भी हुआ करेगी इस योजना से कोस्लया प्राप्त महिला खुद का छोटा बिजनेश शुरू कर सकती है जिस से महिलाएं आत्म निर्भर भी बनेगी देश का विकास भी होगा और एक दिन हर एक गांव में लखपति दीदी रहा करेगी