पाला पड़ने पर राजस्थान सरकार ने दिए गिरदावरी के आदेश
नमस्कार किसान मित्रों ठंड के दौर में पाला और शीतलहर से रबी फसल 2022–23 में कास्तकारो द्वारा बोई गई फसलों नुकसान होने की स्थिति बनी इसको देखते हुए राजस्थान सरकार ने तत्काल सर्वे करने के लिए राजस्थान सरकार ने आदेश जारी किया है

किसान मित्रों राजस्थान सरकार ने किए पटवारियों से गिरदावरी कराने के आदेश किया जल्द होंगी गिरदावरी आगे पढ़े