मौसम_अलर्ट: आखिरकार उत्तर राजस्थान औऱ दक्षिण पंजाब में बरस पड़े बादल, अब पश्चिमी हरियाणा की भी आएगी बारी:

Photo of author

By vijaypal chahar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मौसम_अलर्ट: आखिरकार उत्तर राजस्थान औऱ दक्षिण पंजाब में बरस पड़े बादल, अब पश्चिमी हरियाणा की भी आएगी बारी:

पीपोस्ट आल क्रेडिट sahil bhatt

बीते 5 दिनों से दक्षिण पंजाब,पश्चिमी हरियाणा औऱ उत्तर राजस्थान को छोड़कर बाकी सम्पूर्ण उत्तर भारत में मॉनसून की बारीश सक्रिय रही। मगर उपरलिखित इन इलाकों में बारिश का कतरा तक नही गिरा।

लेकिन आज मॉनसून की axis जो राजस्थान के दक्षिणी भागों पर मेहरबानी दिखा रही थी वह अब उत्तर भारत में वापिस आ गई है। साथ के एक कमजोर WD उत्तर पाकिस्तान पर बना हुआ है। जो मॉनसून की axis के पश्चिमी सिरे को नमी प्रदान कर रहा है।

नतीजतन WD + Monsoon Axis के सक्रीय होने से सीमावर्ती इलाकों पर सुबह एक बादलों का बनना जारी हुआ, बीते 1 से 2 घण्टो में राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ औऱ पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर ने कही हल्की कही भारी बारिश देखने को मिल रही है।

अब बादल पश्चिमी हरियाणा औऱ उत्तर-मध्य राजस्थान की तरफ़ बढ़ रहे हैं।

उत्तर श्रीगंगानगर, उत्तर हनुमानगढ़, फाजिल्का जिले में बारीश का दौर गुजर चुका है। मगर बादलवाही के बीच बूंदाबांदी या हल्की बारिश अगले कुछ देर के लिए बनी रहेगी।

अगले 1 से 3 घण्टो के दौरान दक्षिण श्रीगंगानगर, बीकानेर, दक्षिण हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, फरीदकोट, मुक्तसर, भटिंडा, मानसा, सिरसा,फतेहाबाद, हिसार जिले में आँधी औऱ गरज़ के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी। कुछ एक जगह तेज़ बारीश भी हो सकती है।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

©WOB

Leave a Comment

error: Content is protected !!