WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मौसम_अपडेट: कल उत्तराखंड, उत्तरी यूपी में होगी भारी बारिश, पूर्वी पंजाब, उत्तर हरियाणा और हिमाचल में भी झमाझम बरसेगे बादल

vijaypal chahar
4 Min Read
5/5 - (1 vote)

मौसम_अपडेट: कल उत्तराखंड, उत्तरी यूपी में होगी भारी बारिश, पूर्वी पंजाब, उत्तर हरियाणा और हिमाचल में भी झमाझम बरसेगे बादल:

पोस्ट ऑल क्रेडिट sahil bhatt

मोसम तंत्र:

● मॉनसून axis अमृतसर, अम्बाला, मेरठ, शाहजहांपुर, गोरखपुर, मालदा होते हुए नागालैंड तक बनी हुई है।
● एक WD भी उत्तर पाकिस्तान पर बना हुआ है।

इन दोनों प्रणालियों के कारण पहाड़ी राज्यो व उनके तराई क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी। लेकिन वही शेष मैदानी भागों में मॉसम लगभग साफ औऱ गर्म ही बना रहेगा।


कल पंजाब के पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, चंडीगढ़ में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।

वही तरनतारन, मोगा, मालेरकोटला, संगरूर में भी कुछ जगह हल्की से मध्यम बरसात होगी। कही-2 तेज़ बोछरे भी गिरेगी।

शेष पंजाब में मॉसम आंशिक बादलवाही के बीच लगभग साफ औऱ गर्म ही बना रहेगा। सिर्फ छिटपुट जगह हल्की बारिश होने की उम्मीद है।


हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अम्बाला, कुरूक्षेत्र, कैथल व करनाल में कई जगह हल्की से मध्यम बारीश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी होने की उम्मीद है।
जींद, सोनीपत, रोहतक़, झज्जर, दिल्ली, फरीदाबाद में दोपहर बाद कुछ जगह हल्की से मध्यम बौछारे गिर सकती है।

सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुडगांव, मेवात औऱ पलवल में मॉसम लगभग साफ औऱ गर्म ही बना रहेगा। आंषिक बादलवाही के बीच एक-आध जगह बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी हो सकती है।

हरियाणा की शिवालिक की पहाड़ियों पर हर रोज बारिश हो रही है। कुछ जगह भारी बारिश से टांगरी, घग्गर, मारकण्डा, सोम नदियां में भारी आवक हो रही है।
कल घग्गर के हिमाचल/चंडीगढ़/हरियाणा/पंजाब के कैचमेंट भागो में भारी बारिश होगी, जिससे घग्गर नदी में दोबारा से बाढ़ आने का खतरा बन रहा है।


सम्पूर्ण राजस्थान में आंशिक बादलवाही के बीच मॉसम लगभग साफ औऱ गर्म ही बना रहेगा।
उदयपुर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर सम्भाग में अरब सागर से आने वाली हवाओ से बने बादलो से सुबह के समय हल्की बारिश/ बूंदाबांदी कुछ जगह देखी जाएगी।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद, अमरोहा, ठाकुरद्वारा, बिजनौर, नगीना, नजीबाबाद व धामपुर में कई जगह हल्की से मध्यम और कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, फरुखाबाद, कन्नोज, लखीमपुर खीरी जिले सहित गोरखपुर संभाग के भागों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। कहीं-2 भारी बारिश भी होगी।

बागपत, गाज़ियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुंलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर, बंदायू, संभल, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, मैनिपुरी सहित बुंदेलखंड व पूर्वांचल के जिलो में मॉसम लगभग साफ औऱ गर्म ही बना रहेगा। दोपहर बाद कही-2 बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।


उत्तराखंड के लगभग सभी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी। हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, देहरादून, ऋषिकेश, कोटद्वार, लैंसडाउन, कालागढ़, रामनगर, नैनीताल, हल्द्वानी, उत्तरकाशी, कर्णप्रयाग, जोशीमठ, खरकिया, धारचूला, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल और इनके आस पास के सभी इलाकों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जायेगी। कुछ जगह अति भारी बारिश भी सम्भव है।

कल उत्तराखंड और हिमाचल में कहीं कहीं बादल फटने जैसी सम्भावना कल शाम तक बनी रहेगी। अतः कोई व्यक्ति पहाड़ों पर में घुमाना जाना चाहते हैं तो वे अपनी यात्रा अगले 2 दिनों तक रोके दे॥

Follow:
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड मौसम

©WOB

Follow:
विजयपाल चाहर
Leave a comment
error: Content is protected !!