WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मॉसम_अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ के कारण पाकिस्तान की तरफ से आ रहे सक्रिय बादल, आज रात उत्तर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में होगी कही हल्की कही तेज़ बारिश:

मॉसम_अलर्ट: पश्चिमी विक्षोभ के कारण पाकिस्तान की तरफ से आ रहे सक्रिय बादल, आज रात उत्तर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में होगी कही हल्की कही तेज़ बारिश:

एक कमजोर WD के आने से आज पंजाब, हरियाणा व उत्तरी राजस्थान के सीमित भागो में रुक रुककर हल्की बारिश की गतिविधियां देखी गई है।

फिलहाल नए सक्रिय गर्ज़िले बादल पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में दाखिल हो गई है। जिनके कारण अभी पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर, मोगा, लुधियाना, नवांशहर, रूपनगर, मलेरकोटला, बरनाला, भटिंडा, फरीदकोट, मुक्तसर व फाजिल्का जिले में तेज गरज़-चमक और आंधी के साथ कही हल्की कही तेज़ बारिश की कार्यवाही जारी है।

अगले 1 से 3 घंटों के दौरान का बारिश पूर्वानुमान:

Recommended By- BEdigitech

पंजाब:
होशियारपुर नवांशहर रूपनगर मोहाली चंडीगढ़ पटियाला संगरूर मलेरकोटला लुधियाना बरनाला मोगा फरीदकोट फिरोजपुर फाजिल्का मुक्तसर बठिंडा और मानसा जिले में आंधी और गरज के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश होगी कुछ जगह तेज बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।

पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर और होशियारपुर में बादलवाही के बीच कहीं कहीं गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

हरियाणा:
सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद कैथल कुरुक्षेत्र अंबाला और पंचकूला जिले में आंधी के बाद गरज चमक के बीच बिखरी हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

राजस्थान:
श्रीगंगानगर (गंगानगर, सादुलशहर, करणपुर, पदमपुर, रायसिंहनगर और सूरतगढ़) व हनुमानगढ़ (सँगरिया, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, टिब्बी, रावतसर) में आँधी के बाद मेघगर्जन के साथ कही हल्की कही तेज़ बौछारें गिर सकती है।

अगर बादलों में सक्रियता आगे भी बरकरार रही तो रात के समय मध्य व दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश औऱ उत्तरपूर्वी राजस्थान के इलाकों में हल्की बरसाती कार्यवाही देखी जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!