WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

मानसून 3 से 4 दिन और लेट केरल नहीं पहुंचा मानसून Weather Forecast

vijaypal chahar
2 Min Read

मानसून 3 से 4 दिन और लेट केरल नहीं पहुंचा मानसून

नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल को मदद से मौसम जानकारी जानेंगे मौसम विभाग ने आशंका जताई थी 4 जून को मानसून केरल पहुंच जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ अब 3,4 दिन देरी से मानसून पहुंचने का अनुमान है इस से पहले आईएमडी ने है कहा था कि मानसून 4 जून को केरल पहुंच सकता है मानसून 1 जून को केरल में पहुंच जाता है लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ पिछली साल मानसून केरल 29 मई को पहुंचा था और 2021 को 1 जून को पहुंचा था

आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून लक्ष्यदीप और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ रहा है रविवार को आईएमडी ने कहा दक्षिण अरब सागर के ऊपर मानसून के बढ़ने के लिए कंडीशंस अनुकूल होती जा रही है अब अरब सागर के उपर बादल घने होते जा रहे हैं

हरियाणा मौसम :– मौसम विभाग की माने तो 5 जून में मौसम में बदलाव रहेगा इस दौरान हवा की दिशा में बदलाव देखा जा सकता है बादल वाही देखी जा सकती है जिस से दिन में तापमान में बढ़ोतरी होने की सभावना है एक पश्चिमी विक्षोभ 6 जून से संक्रिय होगा इस से 7 जून तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं

और जानें क्लिक करें

Follow:
विजयपाल चाहर
Leave a comment
error: Content is protected !!