महाराष्ट्र का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर जिसमें रखी मूर्ति भी दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है जी हां गाइज ये सच है कहा है ये मंदिर चलिए जानते हैं दोस्तो ये मंदिर है महाराष्ट्र के नागपुर के पास KORADI में मौजूद MAHALAXMI JAGDAMBA MATA MANDIR जिसे एक शक्ति पीठ भी माना जाता है पहाड़ों में बसे इस मंदिर में दर्शन करने हर साल लाखों लोग आते हैं इस मंदिर की खास बात है यह है कि अगर आप सुबह माता की मूर्ति देखोगे तो आपको दिखेगा की मूर्ति बाल रूप में मौजूद है दोपहर में देखोगे तो मूर्ति युवा रूप में आपको मिलेगी लेकिन संध्या होने पर अगर आप इस मूर्ति को देखोगे तो आपको मूर्ति वृद्ध अवस्था रूप में दिखाई देगी यही नहीं मूर्ति पर झुरिया ओर एक आंख से आंसू भी निकलता आपको दिख जाएगा बड़े बड़े वैज्ञानिक इसके पीछे का कारण आज तक नहीं डूंड पाए ऐसा भी माना जाता है कि जो भी इस मंदिर माथा टिकाता है उसकी सारी मनोकामनाएं माता पूरी कर देती हैं वैसे दोस्तों इस से पहले इस मंदिर के बारे में आप जानते थे
1.क्या प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु एक सन्यासी कि श्राप की वजह से हुई थी किस सन्यासी ने कु दिया था श्राप पूरा पढ़े
आखिर क्यों भारत ने पाकिस्तान को पंजाब के हुस्सैनवाला गांव के लिए अपने 12 गांव दे दिए आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह दरशल 1947 में भारत पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो बंटवारे के समय पंजाब में मौजूद हुस्सैनवाला नाम का गांव पाकिस्तान के हिस्से में चला गया था लेकिन आजादी के बाद भारत सरकार ने इस गांव को भारत में वापस लाने के लिए पाकिस्तान से बातचीत शुरू की लेकिन पाकिस्तान इतना मक्कार है ये तो हम सब लोगो को पता है पाकिस्तान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कहा कि वो एक गाव भारत को देने के लिए तैयार है लेकिन इसके बदले में भारत को अपने 12 गांव पाकिस्तान को देने होंगे इस पर बहुत सोच समझने के बाद भारत सरकार ने अपने 12 गांव पाकिस्तान को देकर वो एक गाव भारत में शामिल करवा लिया था पूरा पढ़े