भगवान कृष्ण क्यों है नीले रंग के ?

Photo of author

By vijaypal chahar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

हमने राम भगवान को अक्सर तस्वीरों में नीले रंग का देखा है क्या सच में उनका रंग नीला ही होता है इसका जवाब आज हम देंगे भगवान राम या श्री कृष्ण का स्किन का कलर नीले रंग का नही था लेकिन उनका aura नीले रंग का था योग के अंदर सात चक्र बताए जाते हैं और प्रत्येक चक्कर का अपना अलग रंग होता है जब हम इन्हें जागृत करते हैं तो हमारा AURA चेंज होने लगता है जो लोग विशुद्धि प्रकार के होते हैं उनका AURA नीले रंग का होता है अब विशुद्धि का अर्थ क्या है विशुद्धि का अर्थ है PURITY विशुद्धि चक्र हमारे गले के अंदर होता है जिस से हमारा COMMUNICATION SKILLS बढ़िया हो जाता है और हमारी वाणी का प्रभाव सामने वाले पर पड़ता है जब भी भगवान ने ज्ञान दिया था विशुद्धि चक्र के जागृत होने के कारण देखने वालो को उनका आभा मंडल यानी AURA नीले रंग का दिखाई दिया था जब उन्हें चित्र कारों ने पेंट किया तो उन्हें इसी रंग से प्रदशित किया इसलिए जब भी हमें भगवान राम और श्री कृष्ण को दिखाया जाता है वो नीले रंग के हो जाते हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!