क्या प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मृत्यु एक सन्यासी कि श्राप की वजह से हुई थी किस सन्यासी ने कु दिया था श्राप दरसअल ऐसा कहा जाता है कि इंदिरा गांधी ने साल 1966 के चुनाव के दौरान karpatri महाराज से एक वादा किया था कि अगर वो चुनाव जीत जाती है तो वो देश के सभी कत्ल खाने बन्द करवा देगी देश में गऊ हत्या बन्द हो जाएगी लेकिन जब वो चुनाव जीत कर आई इंदिरा गांधी ने इस वादे को टालना शुरू कर दिया और इसलिए KARPATRI महाराज ने आंदोलन का रास्ता अपनाया और संसद को चारो और से घेरना शुरू कर दिया ताकि सरकार देश में गौ हत्या विरोधी कानून लागू करे ऐसा कहा जाता है कि इसी बीच इंदिरा गांधी ने संसद में घुसपैठ कर रहे लोगों पर फायरिंग का आदेश दे दिया जिस में कई लोगो की जाने चली गई तबी KARPATRI महाराज ने इंदिरा गांधी को ये श्राप दिया था कि जिस तरह उन्होंने आंदोलन कर रहे लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी ठीक उसी तरह इंदिरा गांधी को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा GUYS आपको क्या लगता है वाकेई मृत्यु इसी श्राप की वजह से हुई थी
पूरी वीडियो 👇