WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

दिल्ली चोर की दिलदारी 😳 कैसे हुई viral ? 😂😂

दिल्ली में एक चोरी की एक ऐसी घटना हुई है जिसका सीसीटीवी फुटेज देखकर लोग चोरों को दिलदार चोर कह रहे हैं अब क्या है पूरा मामला जानते हैं हाल ही में दिल्ली में एक चोरी की वारदात का वीडियो सोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

जिस में दो चोर एक कपल को लूटने की कोशिश कर रहे थे जिसके लिए वो चोर उसके समान की तलाशी ले रहे थे लेकिन उस तलाशी के दौरान उन चोरों को पता लगा कि जिसे वो लूटने आए हैं वो उन से भी गरीब है माना की वो चोर है उनके अंदर भी दिल था फिर क्या था कपल के फर्श में 20 रूपये देख के चोरों को दया आ गई उन दो चोरों में से एक चोर ने अपनी जेब में से 100 रूपये निकाल कर उन कपल को दे दिया और वहां से निकल गए लेकिन इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ तो लोग उन चोरों की तारीफ करते थक नही रहे और उन्हें दिलदार चोर कह रहे हैं

Leave a Comment

error: Content is protected !!