मौसम_अलर्ट: ताज़ा WD के कारण राजस्थान में फिर से शुरू हुई आँधी/बारिश, शाम तक हरियाणा, पूर्वी राजस्थान औऱ यूपी में बरसेंगे बादल:
पोस्ट ऑल क्रेडिट 👉 sahil bhatt
उत्तर भारत को फिलहाल एक ताजा WD प्रभावित कर रहा है। जिसके कारण आज दोपहर की शुरुआत के साथ राजस्थान के श्रीगंगानगर व बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से गरजदार बादलों की दस्तक हुई। जो साथ मे आँधी व बारिश लेकर आए।
फिलहाल मध्य पाकिस्तान पर तेज़ बरसाती बादलों का निर्माण हो रहा है। बीकानेर व श्रीगंगानगर पर भी गरजदार बादल छाए हुए हैं, साथ ही नए बादलों का निर्माण उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिमी हरियाणा, यूपी के आगरा संभाग पर भी हो रहा है।
आने वाले 1 से 3 घण्टो के दौरान हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, जींद, करनाल, सोनीपत, रोहतक़, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुड़गांव, मेवात, पलवल, फरीदाबाद औऱ दिल्ली के इलाकों में बादलवाही के बीच गरज़-चमक व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
पंजाब के सिर्फ मानसा व भटिंडा जिले के दक्षिणी भागो में कही-2 हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
राजस्थान के दक्षिण श्रीगंगानगर, दक्षिण हनुमानगढ़, बीकानेर, पश्चिमी चूरू, पश्चिमी नागोर जिले में गरज़-चमक औऱ आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। कुछ जगह तेज़ बारिश भी होगी।
उत्तर जोधपुर, पूर्वी नागौर, उत्तर श्रीगंगानगर, पूर्वी हनुमानगढ़, पूर्वी चूरू, सीकर,झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलें में बादलवाही के बीच गरज़-चमक व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होने की उम्मीद है। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
उत्तरप्रदेश के बागपत, गाज़ियाबाद, नोएडा, मथुरा, आगरा, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, फरुखाबाद, मैनिपुरी, कानपुर, औरैया, जालोंन, झांसी, हमीरपुर, ललितपुर, महोबा में बादलवाही के बीच गरज़-चमक व आँधी के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ जगह तेज़ बौछारे भी गिर सकती है।
इस WD का प्रभाव आज से लेकर 8 जून के बीच तक देखा जाएगा। जिसके कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर व पश्चिम राजस्थान, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की गतिविधियां रुक रुककर बनी रहेगी।
8 जून के बाद से उत्तर भारत मे मॉसम साफ हो जाएगा।
©WOB