नमस्कार दोस्तों मंडी भाव वेबसाइट पर हम हर रोज भाव के साथ साथ अन्य जानकारी लेकर हाजिर होते हैं हमारा एक ही उद्देश्य है किसान भाइयों तक सही और सटीक जानकारी पहुंचे इसलिए हम हर रोज मंडी भाव के साथ साथ कुछ अन्य किसान से रिलेटेड न्यूज़ लेकर हाजिर होते हैं आज हम चने की साप्ताहिक रिपोर्ट लेकर हाजिर हुए हैं जानते हैं पूरी रिपोर्ट

दालों में मांग कमजोर रहने से ही सत्ता चने के मैं बाजार स्थिर रहा
त्योहारों के कारण अधिकतर मंडिया बंद रही
इन दिनों मंडियों में आवक और चने की मांग दोनों कमजोर है
किसान अधिकतर चना नाफेड के पास तोलने ले जा रहे हैं जिससे मंडी में आवक कम है नफेड द्वारा चने की खरीद काफी तेजी से चल रही है
अब तक चना खरीदी 624000 मेट्रिक टन के ऊपर कौन सी है 1400000 टन के करीब पुराना स्टोक है ऐसे में नया और पुराना मिलाकर टोटल स्टॉक 2000000 टन के आंकड़े को पार कर गया
पिछले दिनों बारिश से कुछ राज्यों में चने की फसल को नुकसान पहुंचा है जिससे उत्पादकता कुछ कम हुई
व्यापारियों के अनुसार दालों की मांग सुधरने पर कीमतों में तेजी देखी जा सकती हैं
नोट व्यापार अपने खुद के विवेक से करें
अन्य मंडी भाव जानकारी 👉 क्लिक करें
ईसबगोल हुआ 25000 पार 👉 क्लिक करें