नमस्कार दोस्तों हम किसान भाईयो के लिए हर विभिन्न तरह की जानकारी लेकर हाजिर होते हैं आज इस पोस्ट में हम चने की सप्ताहिक रिपोर्ट लेकर हाजिर इस सप्ताह मार्केट में क्या रहा जानते हैं विस्तार से जानकारी
इस इस सप्ताह दालों में कमजोर मांग से चने की कीमतों में नरमी रह
मंडियों में चने के लीवाली कमजोर रहने के कारण कीमतों में ₹50 से लेकर ₹100 प्रति क्विंटल गिरावट रही
मध्यप्रदेश में अब तक 187 क्विंटल की चना खरीदी केंद्रों पर पहुंचा है
नेफेड को चना सप्लाई करने के लिए किसानों ने माल लो रोक लिया है इससे खुले बाजार में चने की आवक कुछ कम नजर आ रही है और नेफेड की खरीदारी भी 7 लाख 35000 टन पर पहुंच गई है
कारोबारियों के मुताबिक कीमतों में तभी सुधार हो सकता है जब मिलर्स की मांग बढ़ेगी
मौजूदा समय में देश में चने की कीमत गारंटी सुधा कीमत से कम है इसलिए अधिकतम किसान नेफेड को बेचने का लक्ष्य बना रहे हैं

व्यापार अपने विवेक से करे
डिस्क्लेमर :– नमस्कार किसान साथियों हमने आज इस आर्टिकल की मदद से फलानी मंडी का भाव जाना की भाव किस प्रकार रहे रोज ताजा जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें हम हर रोज ताजा अपडेट लेकर हाजिर होते हैं सभी भाव मीडिया स्त्रोत और व्यापारियों से एकत्रित किए गए हैं भाव कभी भी बदल सकते हैं भाव कन्फर्म करने के लिए अपनी नजदीक मंडी में संपर्क करें धन्यवाद
किसान साथियो और व्यापारी भाइयो मंडियों के दैनिक अनाज भाव, तेजी मंदी की सटीक जानकारी, सभी व्यापारियों की ऑल इन वन डायरेक्टरी, सभी जानकारियों के लिए आज ही फ्री डाउनलोड करे खोज ऍप
👇👇
डाउनलोड करें