ग्वार,चना,उड़द,सरसों,तेल,सोयाबीन,बिनोला,मोठ,मूंग,मक्की,बाजरा,गेहूं आदि तेजी मंदी रिपोर्ट 2023


06.MAR.2023

सोयाबीन: सीमित तेजी-मंदी

आने वाले छः-सात दिनों में सोयाबीन सीमित दायरे में घूमता रहने की उम्मीद है। घटी कीमत पर भी प्लांटों की लिवाली कमजोर पड़ने से गत सप्ताह जलगांव में सोयाबीन 75 रुपए मंदा होकर 5125 रुपए प्रति क्विंटल के स्तर पर आ गया। हाल ही में इसमें 100 रुपए की मंदी आई थी। निवेशकों की लिवाली कमजोर पड़ने से शिकागो का प्रोजेक्शन 16 प्वाईंट माइनस में होने और केएलसीई के सक्रिय तिमाही पाम तेल वायदा में 74 रिंगिट प्रति टन की मंदी आने की रिपोर्ट मिली सरसों की आवक से बाजार की धारणा प्रभावित हो सकती है। आगामी हफ्ते में हाजिर में सोयाबीन की तेजी-मंदी सीमित दायरे में बनी रह सकती है।

नोट सभी व्यापारी और किसान भाइयों को सूचित किया है व्यापार अपने विवेक अनुसार ही करें हरियाणा मंडी भाव किसी भी प्रकार की लाभ हानि की जिम्मेवारी नही लेता है

ग्वार : ज्यादा मंदा नहीं

क्लोजिंग के कारण धन की तंगी बढ़ने एवं गम पाऊडर निर्माताओं की मांग कमजोर होने से जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 125 रुपये घटकर 5550/5600 रुपए प्रति कुंतल रह गए। सटोरिया बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार अप्रैल डिलीवरी में मंदे का रूख रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए आने वाले दिनों में और ज्यादा घटने की गुंजाइश नहीं है बाजार वर्तमान भाव के आसपास रुका रह सकता है।

बिनौला तेल : तेजी की उम्मीद कम

रिफाइंड व वनस्पति घी निर्माताओं की मांग कमजोर होने व आवक बढ़ने से बिनौला तेल के भाव 350 रुपए घटकर 10000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। हरियाणा में इसके भाव 9950 रूपए बोलें गए। पंजाब की मंडियों में बिनौला के भाव 3400/3500 रुपए प्रति कुंतल पर मजबूत रहे । आपूर्ति व मांग को देखते हुए इसमें ज्यादा घटबढ़ की संभावना नहीं है बाजार रूका रह सकता है।

सरसों तेल :बढ़ने के आसार कम

हरियाणा व राजस्थान के बिकवाली आने तथा आपूर्ति कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सरसों तेल के भाव 150 रुपय बढ़कर 10950 रुपए प्रति कुंटल हो गए। दादरी में इसके भाव 10800 रुपए प्रति कुंटल बोलें गए। बिहार, बंगाल की मांग घटने से राजस्थान की मंडियों में भी कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रुख रहा। सीजन को देखते हुए आने वाले दिनों में इसमें तेजी की उम्मीद नहीं है बाजार और घट सकता है

सरसों : तेजी नहीं

देश के विभिन्न मंडी में सरसों की आवक 10 लाख बोरी के लगभग दैनिक की रही । आवक बढ़ने तथा तेल मिलों की मांग कमजोर होने से लारेंस रोड पर सरसों के भाव गत सप्ताह के दौरान 5350/5400 रुपए प्रति कुंतल पर सुस्त रहे । नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 4800/4900 रुपए प्रति कुंतल बोले गए। जयपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 5600 रूपए कुंटल पर सुस्त रहे आवक का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसमें तेजी की ऊम्मीद नही है

सीपीओ: मंदा नहीं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सीपीओ के भाव 15 डालर बढ़कर 1065 डालर हो जाने तथा आयातकों की बिकवाली कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान कांदला में 200 रुपए बढ़कर 8600 रुपए प्रति कुंतल हो गये । सटोरिया लिवाली बढ़ने से केएलसी में अप्रैल व मई डिलीवरी में तेजी का रुख रहा। डॉलर की तुलना में रुपए की कमजोरी को देखते हुए, आने वाले दिनों में संभावना कम है बाजार मजबूत रह सकता है ।

सोयाबीन तेल: ज्यादा तेजी नहीं

विदेशों के तेज समाचार आने तथा आपूर्ति कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान सोया तेल के भाव 150 रूपए बढ़कर 11500 रुपए प्रति कुंतल हो गए। आयातको की बिकवाली कमजोर होने से कांदला में इसके भाव 150 रुपए बढ़कर 11050 रूपए क्विंटल हो गए। सोयाबीन में मजबूती का रुख होने तथा आपूर्ति को देखते हुए इसमें गिरावट की संभावना कम है बाजार मजबूत रह सकता है।

देसी घी – स्टॉकिस्ट लिवाल नहीं

हम मानते हैं कि देसी घी का स्टॉक उत्पाद कंपनियों में ज्यादा नहीं है, लेकिन इतने ऊंचे भाव में उपभोक्ताओं तथा स्टॉकिस्टों की भी लिवाली कमजोर पड़ गई है, इसे देखते हुए 10 दिनों के अंतराल स्टाकिस्टों ने 100/150 रुपए प्रति टीन तक घटाकर क्वालिटी के हिसाब से व्यापार किया। वर्तमान भाव में स्टॉकिस्ट नहीं आएंगे, यही आगे चलकर मंदे का कारण होगा। फिलहाल माल का प्रेशर नहीं होने से बाजार 7800/8200 रुपए प्रति टीम के बीच प्रीमियम क्वालिटी के चलते रहेंगे, जबकि कंपनियां 30 आर एम प्लस वाले देसी घी के भाव 8200 / 8500 रुपए प्रति टीन टैक्स पैड बोल रही हैं।

मोठ-बढ़े भाव में माल बेचिए

राजस्थान की मंडियां तेज चल रही है, क्योकि वहां बड़ी कंपनियां पड़ते में माल पहले से प्रतिस्पर्धात्मक मोठ की खरीद कर चुकी है, जिससे पाइपलाइन में माल कम है । दिल्ली मंडी में मंदे भाव के स्टाकिस्टों द्वारा माल पकड़ लिया है, जो मुनाफावसूली बिकवाली कर रहे हैं, जिससे बाजार थोड़ा दबा हुआ है। अभी स्टाक दिल्ली में ज्यादा है, इसलिए कुछ दिन तेजी नहीं आ पाएगी, लेकिन उसके बाद फिर बाजार तेज हो जाएगा

काबली चना-निकट में तेजी का व्यापार नहीं

नया काबली चना महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं कर्नाटक में बिकवाली में आने लगा है, लेकिन मंडियों में आवक का दबाव नहीं बढ़ने से एक सप्ताह 300/500 रुपए प्रति क्विंटल एवरेज माल में गिरावट आ गई है। मोटे मालों में 500/700 रुपए घटाकर बोलने लगे हैं। फिलहाल यह समय तेजी वाला नहीं है। काबली चने की बिजाई अधिक हुई है तथा उत्पादन भी अधिक आने वाला है, लेकिन पाइपलाइन में पुराना माल नहीं होने से अभी बाजार और ज्यादा नहीं घटेगा तथा सुधार में टाइम लगेगा ।

राजमां केवल जरूरत का व्यापार

गत सप्ताह भूटानी एवं गन्ना माल की लगातार मंडियों में मुनाफावसूली बिकवाली होती रही, जिससे 200/300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट आ गई। जो गन्ना माल 6200/6300 रुपए बिक गया था, उसके भाव 5900/6000 रुपए प्रति क्विंटल रह गए हैं। साफ किये हुए माल हुए‍ में भी इसी अनुपात में गिरावट दर्ज की गई, इसके प्रभाव से ब्राजील चाइना एवं इथोपिया के भाव भी नीचे आ गए तथा अभी कुछ दिन और घटने के
आसार दिखाई दे रहे हैं।

देसी चना चौतरफा माल की कमी

देसी चने का स्टाक एवं आपूर्ति चौतरफा मंडियों में काफी घट गई है। केवल सरकारी माल पिछले दिनों के जो गोदामों में उतरे थे, वही कट रहे हैं। कुछ बाहरी ट्रेड के कारोबारी जो तेजी मंदी के लिए माल रखे थे और फसल निकट को देखकर काटने लगे, जिसे पिछले सप्ताह बाजार 5175 रुपए पर टिके रहे। पिछले एक पखवाड़े में उत्पादक मंडियों से पड़ते बिल्कुल नहीं लग रहे हैं। इधर दाल मिलें स्टॉक के मामले में खाली चल रही हैं। नई फसल का कहीं कोई जोर नहीं दिखाई दे रहा है, पुराने माल पहले ही कट गए हैं।

तुवर लाभ का व्यापार रहेगा

महाराष्ट्र की मंडियों में तुवर की आवक टूट जाने तथा वहां के लोकल दाल मिलों की प्रतिस्पर्धात्मक लिवाली चलने से अकोला जलगांव जालना मंडी में ही बढ़िया माल 8050 रुपए प्रति क्विंटल का व्यापार हो रहा है, जिससे उन मालों के पड़ते दिल्ली के नहीं लग रहे हैं। चेन्नई में भी दिल्ली के पड़ते से 100 रुपए ऊंचे भाव हो गए हैं, लेकिन यहां घबराहट पूर्ण बिकवाली से एक सप्ताह में लेमन ऊपर में 8000 रुपए बिकने के बाद इस समय घटकर 7800 रुपए रह गई है तथा चेन्नई से पड़ते नहीं लगने से यहां से फिर बाजार कुछ बढ़ा सकता है। घरेलू फसल में कोई दम नहीं है, क्योंकि लोकल खपत ही वह पूरी नहीं कर पाएगी।

उड़द-बिकवाली का प्रेशर बढ़ा

हम मानते हैं कि रंगून में उड़द के ऊंचे भाव चल रहे हैं, लेकिन वहां के निर्यातक विश्वस्तरीय मंडियों को देखकर हर भाव में माल बेचने लगे हैं। इधर चेन्नई में भी बिकवाली का दबाव बढ़ गया है, जिसके चलते उड़द के भाव यहां बढ़ने अब मुश्किल हो गए हैं। उड़द एसक्यू 7800 तथा एफएक्यू 7750 रुपए प्रति क्विंटल बोलने लगे हैं। दाल धोया एवं छिलका की बिक्री उस हिसाब से नहीं है, इसे देखते हुए निकट भविष्य में तेजी का व्यापार नहीं करना चाहिए। अभी भाव इसके 100 रुपए नीचे आने की संभावना बन गई है

. मूंग- बाजार मंदा नहीं

मूंग की नई फसल निकट भविष्य में आने वाली नहीं है। राजस्थान के दूदू शेखावटी, केकड़ी, जायल, खाटू, बीकानेर, मेड़ता, जोधपुर लाइन की मंडियों में खपत के अनुरूप आ रही है। दूसरी ओर पिछले दिनों के बिके टेंडर के माल भी मंडियों में मंदे भाव के उतरने लगे हैं, जिससे तेजी को विराम लग गया है, लेकिन गर्मी वाली मूंग आने में लंबा समय बाकी है तथा दूसरी कोई फसल किसी भी प्रांत से आने वाली नहीं है, इन परिस्थितियों को देखते हुए मूंग की जड़ में मंदा नहीं है, भले ही कुछ दिन भारी तेजी के बाद 100/200 रुपए बाजार ऊपर नीचे चलते रहेंगे।

मसूर अभी तेजी का व्यापार नहीं

गत सप्ताह 150 रुपए प्रति क्विंटल मसूर में आई गिरावट के बाद मंडियों में आवक नहीं बढ़ने से बाजार बिल्टी में 6050/6075 रुपए पर ठहर गया है। फिलहाल तेजी का व्यापार तो नहीं करना चाहिए, लेकिन मंडियों में आवक बढ़ने तक बाजार कुछ दिन यहां टिक रहेंगे, उसके बाद फिर बाजार घटना शुरू होगा तथा जड़ में तेजी नहीं है। इधर विदेशी मसूर का स्टाक भारतीय बंदरगाहों पर खपत के अनुरूप पड़ा हुआ है तथा अभी लगातार रुक-रुक कर आयातको के माल उतर रहे हैं। मुंदड़ा बंदरगाह का माल दिल्ली पहुंच में 5900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में मिल रहा है। इस वजह से बिल्टी में भी मसूर 6050/6075 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बोलने लगे हैं।

बाजरा- आगे चलकर फिर बढ़त बनेगी

बाजरे की फसल केवल 4 महीने आई हुई है। अब मंडियों में आवक का प्रेशर घट गया है। गौरतलब है कि जितना अनुमान बाजरे का उत्पादन के लिए लगा रहे थे, उतना नहीं बैठ रहा है तथा पाइपलाइन खाली था, जिससे कच्ची मंडियों से लेकर वितरक मंडियों के कारोबारियों द्वारा स्टॉक कर लिया गया है। यही कारण है कि मौली बरवाला पहुंच में 2175/2200 रुपए का व्यापार हो रहा है तथा अभी और बाजार बढ़ सकता है।

चावल – बाजारों में लंबी तेजी नहीं

यूपी, हरियाणा, पंजाब के राइस मिलों में धान की कमी बनी हुई है। कुछ निर्यात सौदे होने से नीचे वाले भाव पर निर्यातकों तथा अन्य कारोबारियों की मांग बढ़ गई है, जिसके चलते पिछले सप्ताह 200/300 रुपए प्रति क्विंटल की सभी तरह के बासमती प्रजाति के चावल में तेजी आ गई। थी, लेकिन आज फिर बाजार ठहर गया है, क्योंकि बढ़े भाव पर ज्यादा मांग नहीं है तथा बाजारों में रुपए की तंगी से कुछ छोटे स्टॉकिस्ट अपना माल बेचने लगे हैं, इन परिस्थितियों में एक बार फिर बाजार आगे सुस्त लग रहा है। फिलहाल कुछ स्टाक के माल निकल रहे हैं, जिससे बाजार थोड़ा दबा हुआ है। चावल 1718 सेला के भाव 7600/7800 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहे हैं। इसके अलावा चावल 1401 का व्यापार भी नरम भाव पर हो रहे हैं।

मक्की – थोड़ा ठहरकर फिर बढ़ेगी

मक्की में पिछले दिनों की आई तेजी के बाद हरियाणा, पंजाब की मांग थोड़ी रुक गई है, क्योंकि गेहं में सरकारी बिक्री के निर्देश आने से मक्की के व्यापार भी कारोबारी थोड़ा सीमित मात्रा में कर दिए हैं। हरियाणा पंजाब पहुंच में मक्की 2350/ 2375 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में बिक रही है । इधर एमपी महाराष्ट्र की मंडियों में भी मक्की के भाव 2020/2030 रुपए के बीच चल रहे हैं। थोड़ा ठहर कर इसमें बाजार फिर बढ़ेगा।

गेहूं-टेंडर के माल की कमी

मंडियों में गेहूं की आपूर्ति एवं स्टाक की कमी बन गई है, क्योंकि पिछले टेंडर के आर ओ में विलंब हुआ है तथा एक साथ आई भारी गिरावट के बाद मंडियों में आवक घटते ही नीचे वाले भाव में रोलर फ्लोर मिलों की मांग निकलने से 5-6 दिनों में 20/30 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आ गई है। यहां जो नीचे में 2370 रुपए गत सोमवार को बिका था, उसके भाव 2400 रुपए बोलने लगे हैं। आगे फिर गेहूं का टेंडर है, उसमें शीघ्र आर ओ बनने के बाद गेहूं के भाव आपूर्ति बढ़ने पर घट जाएंगे। अभी हाजिर में मिलों एवं चक्कियों में माल की कमी होने से टेंपरेरी बाजार 20/25 रुपए सुधर सकते हैं, क्योंकि सरकार द्वारा पिछले दिनों टेंडर दिया गया है, लेकिन पाइपलाइन में माल कम है

नोट व्यापार अपने विवेक अनुसार ही करें हरियाणा मंडी भाव किसी भी लाभ हानि की जिम्मेवारी नही लेता है

Leave a Comment

मंडी भाव जानकारी 14 दिसंबर 2023 आज का ताजा नरमा और कपास का भाव पंजाब में आज के ताजा Diesel के भाव पंजाब में 14 Dec. 2023 के ताजा पेट्रोल के मूल्य आज का ताजा मंडी भाव जानकारी ग्वार,मूंग,मोठ, नरमा, कपास आदि फसलों का ताजा मंडी भाव जानकारी