कल तूफान के कारण राजस्थान में होगी घनघोर बारिश, गुजरात मे घटेगा प्रभाव, हरियाणा व दिल्ली में भी हल्की बारिश संभव:

Photo of author

By vijaypal chahar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (3.1K+) Join Now
नरमा कपास ग्वार मुंग मोठ के किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

CycloneBiparjoy: कल तूफान के कारण राजस्थान में होगी घनघोर बारिश, गुजरात मे घटेगा प्रभाव, हरियाणा व दिल्ली में भी हल्की बारिश संभव:

पोस्ट ऑल क्रेडिट sahil bhatt

अरब सागर में 4 जून को बनना शुरू हुआ चक्रवाती तूफान कल गुजरात के कच्छ से टकरा चुका है, जो फिलहाल सिंध, राजस्थान व गुजरात जिलो राज्यो के सीमा क्षेत्र पर बना हुआ है, साथ ही राजस्थान में इस तूफान ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। चक्रवात की आंख बाड़मेर के गडरा रोड तहसील में दाखिल होनी शुरू हो गई है।

आज चक्रवात के प्रभाव से कच्छ में भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई है। वही द्वारका, मोरबी, जामनगर, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, जालौर, सिरोही, बाड़मेर, पाली, जोधपुर और जैसलमेर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई व कुछ जगह भारी बारिश भी हुई।

Gujarat Rains
(8:30am to 8:30pm)
Okha 228mm
Bhuj 103mm
Dwarka 56mm
Naliya 48mm

(8:30am to 5:30pm )
New Kandla 149mm
Kandla AP 90mm
Rajkot 26mm
Ahemdabad 19mm
Surendarnagar 18mm
Deesa 15mm
Gandhinagar 14mm
Keshod 12mm

राजस्थान के शेष मध्यि व दक्षिण जिलों में भी रुक रुक कर हल्की बारिश जारी है। हरियाणा में भी चक्रवात के प्रभाव से आज दिन में हिसार, भिवानी, दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, गुड़गांव, फरीदाबाद, दिल्ली सहित यूपी के गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, मैनिपुरी व हाथरस आदि जिलो में कही/2 हल्की बारिश देखी गई है।

कल का मौसम पूर्वानुमान:

कल चक्रवात का प्रभाव सबसे ज्यादा राजस्थान के दक्षिणी इलाकों के मध्य इलाकों में देखा जाएगा। जिसके कारण कल दक्षिण-पूर्वी जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, दक्षिण जोधपुर, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और दक्षिण नागौर में अधिकतर जगहों पर 30-50km/h की हवाए चलेगी, कुछ जगह हवाओं के झोंके 70-80km/h घंटा तक भी हो सकते हैं। साथ में इन सभी जिलो में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां होंगी।
जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद और पूर्वी बाड़मेर के कुछ-एक इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की भी संभावना है।
इसलिए दक्षिण राजस्थान वासियों से अनुरोध है कि बाढ़ से अपने बचाव के लिए पुख्ता प्रबंध जरूर कर लें, किसी भी बरसाती नाले के आसपास न ठहरे।

बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, बूंदी, टोंक, दक्षिण जयपुर, सीकर, उत्तरी नागौर, पश्चिमी चूरू, दक्षिणी बीकानेर और पश्चिमी जैसलमेर के इलाकों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगह भारी बारिश भी संभव है।

बारां, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, करौली, दोसा, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, उत्तरी जयपुर, झुंझुनू, पूर्वी चूरू औऱ दक्षिण हनुमानगढ़ जिले के इलाकों में सघनी बादलवाही छाई रहेगी। जिसके बीच रुक-रुक कर कहीं हल्की कहीं तेज बारिश की गतिविधियां देर शाम या रात तक चलती रहेगी।

उत्तरी बीकानेर, श्रीगंगानगर और उत्तरी हनुमानगढ़ जिले में मौसम लगभग आंशिक बादलवाही वाला बना रहेगा। बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है। हालांकि बादलो की आवाजाही के बीच छुटपुट जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की फुल्की बारिश की गुंजाइश बनी रहेगी।

गुजरात:
गुजरात के कच्छ, पाटन, बनासकांठा, साबरकांठा, अरवली, महिसागर और महेसाणा जिले में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी, कुछ जगह भारी बारिश भी होगी।
राजस्थान से सटे बनासकांठा और कच्छ जिले के इलाकों में कुछ जगह अति भारी बारिश भी संभव है।

संपूर्ण सौराष्ट्र, पश्चिमी कच्छ, दक्षिण गुजरात औऱ मध्य गुजरात में चक्रवात का प्रभाव कम होता जाएगा, हालांकि बिखरे तौर पर हल्की से मध्यम बारिश इन इलाकों में जारी रहेगी, कुछ जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

हरियाणा:
चक्रवात के असर से हरियाणा के हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव जिले में कल दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिसके बीच रुक-रुककर हल्की बारिश/बूंदाबांदी के छोटे-2 दौर देखने को मिलेंगे। कुछ जगह तेज बौछारें भी गिर सकती हैं।

सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रोहतक व दिल्ली में सघनी बादलवाही के बीच कही-2 बूंदाबांदी की संभावना है।

उत्तर हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र में बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि चक्रवात के असर से बादल जरूर छाए रहेंगे।

पंजाब:
संपूर्ण पंजाब में मौसम लगभग साफ औऱ आंशिकवाही वाला बना रहेगा। किसी भी जगह बरसात की संभावना नहीं है। हालांकि दोपहर बाद या शाम के वक्त लुधियाना, मलेरकोटला, संगरूर, मानसा, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब जिले में बादलवाही के बीच हल्की फुल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्तरप्रदेश:
उत्तर प्रदेश में चक्रवात के हल्के असर से ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, मैनिपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस व मथुरा जिले में बादलों की आवाजाही दिनभर बनी रहेगी। जिसके बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के छोटे-छोटे दौर देखे जाएंगे।
शेष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बुंदेलखंड, अवध व पूर्वांचल में बारिश की संभावना नहीं है। मौसम लगभग साफ व आंशिक बादलवाही वाला रहेगा।

मध्यप्रदेश:
मध्यप्रदेश के भिंड, मुरैना, ग्वालिवर, दतिया, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, आगर मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, राजगढ़, इंदौर, धार, झाबुआ व बड़वानी जिले में सघनी बादलवाही छाई रहेगी, जिसके बीच रुक-रुक कर कहीं हल्की कहीं तेज बारिश की गतिविधियां होगी।

शेष पश्चिमी मध्य प्रदेश औऱ पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। चक्रवात के असर से बादल छाए जरूर रहेंगे।

Follow us on Instagram:
https://instagram.com/haryana_weather?igshid=NGExMmI2YTkyZg==

©WOB

Leave a Comment

error: Content is protected !!