ओडिशा में दो पसेंजर ट्रेन और एक माल गाड़ी के बीच भीषण टकर हो गई इस दुर्घटना में 300 से ज्यादा लोग जान गमा चुके हैं इसी बीच देश के लोगो ने जो इसानियत दिखाई है पूरे देश में तारीफ हो रही है जैसे ही मीडिया में दुर्घटना की खबर पहुंची जख्मियों की हालत देख लोगो ने जगह जगह क के अस्पतालों में ब्लड डोनेशन करने के लिए भीड़ लगा दी
ऐसा पहली बार हुआ कि बिना किसी के मांगे लोग अपने आप हस्पतालों में ब्लड डोनेशन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए यही भारत की विशेषता है कि जब भी देश के लोगों पर कोई संकट आता है तो हम तुरंत मुकाबला करने के लिए एकजुट हो जाते हैं केवल हमारे देश के प्रधानन्त्री नरेंद्र मोदी जी ने भी इस दुर्घटना का जायजा वहा जाकर लिया