एक ऐसा इंसान ना तो कोई बड़ा बिजनेश है ना ही बड़ा करोड़ पति लेकिन इस के बावजूद भी वो रोज अपनी कमाई का 90% हिस्सा दान कर देता है कोन है वो इंसान चलिए जानते हैं ये बड़ा दिल वाला है हरियाणा के केथल में रहने वाले फकीर चंद इनका नाम भले ही फकीर चंद है लेकिन दिल के बहुत बड़े अमीर है 53 साल के फ़कीर चंद जी कबाड़ी का काम करते हुए एक दिन में 800 रुपए कमा लेते हैं जिसमें से 150 रुपए अपने खर्चे के लिए रख के बाकी पैसे ये अलग अलग सेवा कामो में दान कर देते हैं आपको यह जानकर हैरानी होगी की एक साधारण जीवन जीने वाले फ़कीर चंद को विरासत में 11 लाख रुपए मिले थे जब उनकी भाईयो की मृत्यु हुई तो उनके भी 24 लाख रुपए फ़कीर चंद को ही मिले लेकिन उन्होंने ये सारे पैसे अलग अलग काम में दान कर दिए
उन्होंने अब तक 5 गरीब लड़कियों की शादी के लिए 5 लाख रुपए,खाटू श्याम जी मंदिर के सेड बनवाने के लिए 3 लाख 60 हजार ,नीलकंठ मंदिर बनवाने के लिए 13 लाख रुपए जब ये फ़कीर चंद जी से पूछा गया ऐसा क्यों करते हैं उन्होंने कहा कि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है मैने सोचा क्यों ना इन पैसे को अच्छे कामों में लगाया जाए
Dhanyvad aise Insan ko